अपराधरामपुर मां ने की दूसरी शादी, बेटे ने कर दी हत्या द्वारा abhitaknews - अगस्त 4, 2019 0 302 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रामपुर में एक बेटे ने अपनी मां को ही पीट पीट कर मौत के घाट उतार डाला, हत्या की वजह मां की दूसरी षादी करना बताया जा रहा है घटना रामपुर के भोट थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है थाना क्षेत्र के प्रेमपुर निवासी रेषमा ने पति की मौत के बाद दूसरी षादी कर ली थी, दूसरी षादी करने को लेकर ही मां बेटे का विवाद चल रहा था, जिसके चलते बेटे रवि ने रेषमा को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की तलाष में जुट गई है