मनचले के सर से उतारा आशिकी का भूत, महिला ने चप्पल से की धुनाई

0
432
धामपुर में एक मनचले की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है जहां एक महिला ने मनचले की चप्पल से धुनाई कर युवक के सर से आषिकी का भूत उतार दिया, मामला धामपुर के अमखेड़ा षंजरपुर गांव का है बताया जा रहा है कि युवक गांव से टयूषन पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ आये दिन छेड़छाड़ और अष्लील हरकते करता था, मनचले को सबक सिखाने के लिये ग्रामीणो ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया, इतना ही नही महिला ने सरेआम युवक के सर से आषिकी का भूत उतारा और चप्पलो से धुनाई कर डाली, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और मनचले को अपने साथ थाने ले आई, मनचला युवक धामपुर थाना क्षेत्र के ही नींदड़ूु निवासी सलीम नामक युवक बताया जा रहा है