मजूदर के हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

0
243
बिजनौर के बेगावाला चैकी क्षेत्र के बादषाहपुर गांव में बीती 5 सितबंर को पत्थर घिसाई करने वाले मजदूर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने हत्या में षामिल एक आरोपी को गिरफ़्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त लोहे की राॅड, मोबाईल फोन और डायरी पैन भी बरामद कर लिया है बताया जा रहा है कि पैसे के लेन देन को लेकर मजदूर की हत्या की गई, पुलिस ने सलमान की हत्या के आरोपी षाहनावाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है