मंडावली थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म के चौकीदार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस ने मुर्गी फार्म स्वामी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया

0
289

बिजनौर में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है जहां मंडावर थाना क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म के चौकीदार की धारदार हथियारो से निर्मम हत्या कर दी गई, घटना थाना क्षेत्र के भागूवाला की बताई जा रही है जहां नदीम कुरैशी नामक एक शख्स का मुर्गी फार्म है, फार्म पर दो लोग चौकीदारी का काम करते है लेकिन एक चौकीदार अचानक फार्म से गायब हो गया, चौकीदार का खून से लथपथ शव फार्म से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला………..

   

…………….. उधर मृतक चौकीदार ओमप्रकाश के साथ काम करने वाला दूसरा चौकीदार मोहित भी इस घटना के बाद फरार हो गया, फिलहाल पुलिस ने मुर्गी फार्म के स्वामी नदीम को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टामार्टम के लिये भेज दिया है