अपराधबिजनौर भांजे ने मामू को किया लहूलुहान द्वारा abhitaknews - जून 16, 2019 0 266 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक भांजे ने हीं अपने मामा को सरेआम पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया, मामला चांदपुर के मोहल्ला शाह चंदन का है, बताया जा रहा है कि नदीम पुत्र जहीर को उसके ही सगे भांजे आकिब ने किसी कहासुनी के चलते सड़क पर ही रिश्तो को ताक पर रखकर अपने ही मामा को बेरहमी से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया, आकिब ने अपने मामा को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां मौहल्लेवासियों ने नदीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी आकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही षुरू कर दी है