बैंक में भिड़ी दो महिलायें

0
248
बिजनौर षहर कोवताली क्षेत्र स्थित एक बैंक में उस वक्त हंगामा मच गया जब बैंक में आई दो महिलाएं आपस में ही भिड़ गई, देखते ही देखते दोनो महिलाये मारपीट पर उतारू हो गई, मारपीट के दौरान ही बैंक में लगा एक षीषा भी टूट गया, जिसमें दोनो महिलायें भी घायल हो गई, बैंक कर्मियों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बैंक पहंुची और दोनो महिलाओं को अपने साथ थाने ले आई