अपराध बैंक में नकब लगाकर दिया चोरी को अंजाम द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 9, 2019 0 278 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नहटौर के एक बैंक में नकब लगाकर चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, जहां चोरो ने बैंक में नकब लगाकर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे और बैटरे तोड़ दिये, घटना नहटौर के आकू स्थित जिला सहकारी बैंक षाखा की है चोरो ने बैंक में नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए लेकिन लाॅकर को कोई नुकसान नही पहुंचा सके, जिसके बाद चोरो ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और बैटरे तोड़ दिये और दस्तावेज़ और कागजात को नुकसान पहंुचाया, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहंुच गई, छुट्टी होने के कारण अधिकारी मौके पर नही पहुचे पाये