अपराधसंभल बेरोजगारो से ठगी करने वाला कंपनी डायरेक्टर गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - अगस्त 23, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चंदौसी पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कंपनी संचालक को गिरफ़्तार किया है आरोप है कि नगर के में स्टेषन रोड पर अभियान मैनेजमेंट फाउंडेशन के नाम से एक कंपनी की ब्रांच खोली गई जहां बेरोजगार युवाओं के रजिस्ट्रेशन कर दो माह की ट्रेनिंग के दौरान 8 से 12 हज़ार रूप्यें देने की बात कही गई थी रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवाओं से 500 रूप्यें लिये गये लेकिन जब 80-90 युवाओं को ट्रेनिंग देने के बाद भी पैसे नही दिये गये तो पीड़ितो ने कंपनी संचालक सहित तीन लोगो के खिलाफ तहरीर देकर मामले की जांच कराने की मांग की, पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी कंपनी संचालक को हिरासत में ले लिया है