
दरसल यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के हयातनगर कस्बे की खिचड़ी मोहल्ले का है। जहां साहिबा अपने पति सलमान के साथ बीती रात घर के कमरे में सो रही थी। इसी बीच महिला के पति सलमान ने हथियार से पत्नी की गर्दन काट कर बेरहमी से हत्या कर दी। घर के दूसरे कमरे में आरोपी का भाई और अन्य लोग थे। हत्या के बाद आरोपी के भाई ने देखा कमरे में खून से लथपथ हालत में उसकी भाभी का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली है। मृतक महिला साहिबा के पिता जरीफ का आरोप है कि शादी के 3 महीने बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर रहे थे। पिछले दिनों भी पति पत्नी के बीच दहेज में 10 लाख की मांग पूरी नहीं होने को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान भी थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए 151 में कार्रवाई करके मामला निपटा दिया था।
हयातनगर थाना क्षेत्र के खिचड़ी मोहल्ले की निवासी 25 साल की साहिबा की शादी 1 साल पहले लहरा कमंगर गांव के निवासी सलमान के साथ हुई थी। बीते 10 दिन पहले महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
You must log in to post a comment.