अपराधबिजनौर बिजनौर में हटवाया गया अतिक्रमण द्वारा abhitaknews - अगस्त 28, 2019 0 257 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में अतिक्रमण के खिलाफ सदर एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस को साथ लेकर अभियान चलाया गया, नगर के तीन बंदर चैराहा पर सड़क से वाहनो व दुकानो के बाहर लगे सामानो को हटाया गया, अभियान के दौरान दुकानदारो में अफरा तफरी मच गई, इस दौरान दुकान के बाहर अवैध तरीके से सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले लोगो को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई, साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर चेतावनी भी दी गई।