बिजनौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

    0
    0

    बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रांतर्गत शेष रह गयी, चीनी मिलों के वाहनों की संख्या की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शुगर मिल अपने लोडिंग वाहनों की फिटनेस सहित वाहनों के समस्त दस्तावेज़ को अपडेट रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रक एवं अन्य लोडिंग वाहन जो अनावश्यक रूप से रोड के किनारे पर ख्ज्ञउे होते हैं, जो यातायात को प्रभावित करते हैं उनका चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरस्पीडिंग पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें तथा कैसे ओवर स्पीड को कम कर सकते हैं इस पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लेक स्पॉट सहित सभी एक्सीडेंटल स्थानों पर एक्सीडेंट रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रयास और उपाय किए जाएं और साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जांच करें कि किन कारणों से एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां दुर्घटनाएं हो रही है उन्हें चिन्हित कर उन्हें तत्काल सुधार की कार्यवाही करना सुनिििश्चत करें।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।