अपराधबिजनौर बिजनौर पुलिस ने पकड़े ठग द्वारा abhitaknews - जून 22, 2019 0 254 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने लोगो को लालच देकर ठगी करने वाले 4 ठगो को हिरासत में लिया है पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये ठग लकी ड्रा का लालच देकर लोगो को से ठगी करते थे, और अब आसपास के क्षेत्र में लोगो को इलैक्ट्रानिक सामान, बाईक और कार का लालच देकर लाखो की ठगी भी करन चुके थे, पुलिस ने ठगो के पास से लाटरी की किताब, लकी ड्रा के तीन टिकट, और 3200 रूपयें की नगदी भी बरामद की है