बिजनौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
252
जनपद में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस ने वारंटियों और वांछित चल रहे लोगो के खिलाफ ताबड़तोड़ गिरफ़्तारी अभियान चलाया, जनपद पुलिस ने महज 24 घंटो के भीतर 48 वारंटियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने हल्दौर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा भी किया है इसके अलावा पुलिस ने जनपद भर से बीते 24 घंटो में 48 लोगो को हिरासत में लिया है पकड़े गये लोगो में 21 को आम्र्स एक्ट, 2 जिलाबदर, 8 को जुए, 2 वारंटी और 7 को लूट की वारदात में षामिल होने पर गिरफ़्तार किया गया है बीते महज 24 घंटो के भीतर की परफारमेंस को देखते हुए बिजनौर पुलिस का ये सबसे बड़ा काम माना जा रहा है पुलिस ने अधीक्षक संजीव त्यागी ने हिरासत में लिये गये सभी लोगो के अपराधो के बारे में जानकारी दी।