बिजनौर के सदर बाजार में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले को लोगो ने पकड़कर की धौलपूजा, पिटाई के बाद मनचले को पुलिस के हवाले किया

0
291

बिजनौर के सदर बाजार में उस वक्त हड़कंप सा मच गया जब कुछ लोग एक युवक को पकड़कर पीटने लगे और पीटते पीटते युवक के कपड़े फाड़ डाले, युवक की सरेआम पिटाई के बाद पीटने वाले लोग युवक को पकड़ थाने ले गये और पुलिस के हवाले कर दिया, बताते चले कि पिटने वाला युवक सदर बाजार में एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तभी पीड़िता ने अपने परिजनो को बुला लिया, मौके पर पहुंचे परिजनो ने पहले तो मनचले की जमकर धौलपूजा की और बाद में थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया, बताते चले कि बिजनौर में आये दिन मनचलो और जेबकतरो की पिटाई का ये नज़ार आम सा हो चुका है, षहर में सुरक्षा व्यवस्था का दम भरने वाली पुलिस जब छेड़खानी और जेबकतरो को रोकने में नाकाम हो जाती है तो खुद आम जनता ही कानून को हाथ में लेने को मजबूर हो जाते है