
बिजनौर के विवेक कॉलेज में दर्जनों छात्र अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के नूरपुर रोड स्थित विवेक कॉलेजका है। जहां पर बीएएमएस के दर्जनों छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया की कॉलेज प्रशासन बैक पेपर के नाम पर उनसे अवैध उगाही कर रहा है। आरोपहै कि उन्हें कई विषयो में जानबूझकर फेल कर दिया जाता है और बैक पेपरके नाम पर अवैध वसूली कि जाती है। उधर दर्जनों छात्र-छात्राओं के कॉलेज गेटपर बैठने की सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छात्र छात्राओंको समझाने बुझाने में जुटी हुई है। वही कॉलेज एम डी अमित गोयल ने आरोपो को निराधार बताया है।
You must log in to post a comment.