घटनायेंबिजनौर बस—बाईक की भिड़ंत में एक की मौत द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 1, 2019 0 269 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नहटौर हल्दौर रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक स्कूल बस और बाईक की आमने सामने की भिडं़त हो गई, हादसे मंे बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, दोनो घायलो को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां उपचार के लिये ले जाते वक्त एक युवक ने दम तोड़ दिया, उधर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ़्तार कर लिया है युवक क्षेत्र के बिसाठ गांव का रहने वाला था युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में षोक व्याप्त हो गया है