अपराधबिजनौर बदमाशो ने ज्वैलर से लूटी 50 हज़ार नगदी द्वारा abhitaknews - जुलाई 8, 2019 0 279 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में बेखौफ बदमाषो ने लूट की एक ओर वारदात को अंजाम दे डाला, जहां बदमाशों ने एक ज्वैलरी व्यापारी को निशाना बना 50 हज़ार की नगदी लूटी और फरार हो गये, वारदात बिजनौर के शादीपुर इलाके की है बताया जा रहा है कि ज्वैलर बैंक से नगदी निकाल कर ला रहा था, तभी घर जाते वक्त रास्ते में बाईक सवार बदमाषो ने उसे गन प्वाईंट पर लेकर नगदी लूटी और फरार हो गये, लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहंुच गये और वारदात की जानकारी ली