अपराधबिजनौर बच्चे को अगवा करने वाला पिता गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - अगस्त 26, 2019 0 269 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाले पिता सहित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर का है दरअसल बच्चे की डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मां षबाना ने ही अपने पति पर बच्चे को बाहर घुमाने के बहाने अगवा करने की षिकायत की थी, पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता लगा कि षबाना की षादी पहले अजीम नामक युवक के साथ हुई थी जिससे तलाक के बाद षबाना ने दानिष के साथ निकाह कर लिया था, दानिष की माने तो ये बच्चा अजीम का था इसलियें वो बच्चे का पंसद नही करता था इसी के चलते उसने षबाना से चोरी छिपे बच्चे को ताजपुर घुमाने के बहाने अपने एक साथी अंकित के साथ मिलकर अगवा कर लिया, पुलिस ने दानिष और अंकित को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है