बच्ची की मौत के बाद वन विभाग ने लगाए दो पिंजरे

0
147

नगीना थाना क्षेत्र के किरतपुर इलाके में गुलदार के हमले से हाल ही में हुई एक बच्ची की मौत के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। बालिका कि गुलदार के हमले में जान गंवाने के बाद गुलदार के खौफ के मारे लोगों का जीना मुहाल हो चला है। अभी हाल ही में मां के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही 14 साल की बालिका के खेत में छिपे गुलदार ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया था। आदमखोर गुलदार आधा दर्जन गांवों की आबादी में ग्रामीणों को दिखाई दे रहा है। बड़े बूढ़े बच्चे गुलदार के खौफ के मारे जंगल में जाने से कतरा रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने की शिकायत की है। वन विभाग ने जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे व 4 ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। लेकिन अभी तक आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद नही हो पाया है। और न ही वन विभाग को ट्रैप कैमरे में कोई लोकेशन मिल पा रही है।

Leave a Reply