अपराधसंभल बंटवारे को लेकर भाई ने की भाई की हत्या द्वारा abhitaknews - जुलाई 6, 2019 0 271 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभल के चंदौसी में जमीनी बटवारे को लेकर रिष्तो के कत्ल का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक बटवारे को लेकर दो भाईयो के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई के चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम मिश्रा ने आज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया, घटना के दिन आपसी झगड़े में खुद को ही चाकू मारने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो सारा खेल सामने आया है फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है घटना के खुलासे के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋशिराम कठेरिया भी मौजूद रहे।