फौजी के ट्रेन से धक्का देने वाला टीटी गिरफ्तार

0
275

 

 

नजीबाबाद जीआरपी ने बीते दिनो चलती ट्रेन से फौजी को बाहर फेंकने वाले आरोपी टीटी को गिरफ़्तार कर लिया है बताते चले कि बीती 7 सितंबर को बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से जम्मूतवी ट्रेन में टीटी ने उत्तरांचल रामनगर निवासी फौजी सर्वजीत राम को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था, जिसमें फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जानकारी है कि फौजी सर्वजीत ने ट्रेन में रिश्वत ले रहे टीटी की वीडियो बना ली थी, जिससे नाराज़ टीटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फौजी को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था, इस मामले में फौजी के भाई राजेन्द्र सिंह ने नजीबाबाद जीआरपी चैकी में मुकदमा दर्ज कराया था, मामला मीडिया में आने के बाद आरोपी टीटी की इस करतूत के खिलाफ लोगो में भी खासा गुस्सा था, और फौजियों में भी काफी रोष था, जिसके बाद नजीबाबाद जीआरपी पुलिस ने मुरादाबाद के टीटी मुरारीलाल को जांच के बाद गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया, गिरफ्तारी के बाद टीटी लाॅबी में भी हड़कंप मचा हुआ है