ताज़ा खबरेंबिजनौर फोरलेन निर्माण—मुआवजा न मिलने से लोगो में रोष द्वारा abhitaknews - जून 27, 2019 0 259 FacebookTwitterPinterestWhatsApp फोरलेन हाईवे निर्माण के लिये सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण करने के बाद अब सड़क के किनारे खड़े भवनो को तोड़ने का काम षुरू कर दिया गया है फोरलैन हाइवे निर्माण में लगी कपंनी पीएनसी ने पुलिस प्रषासन की मदद से सड़क किनारे खड़े अतिक्रमण को हटवाया, वही अफजलगढ़ में सड़क किनारे खड़े मकान और दुकान स्वामियों को जब बिना मुआवजा मिले ही कंपनी ने नोटिस दे दिये तो लोगो में रेाश व्याप्त हो गया, आरोप है कि लोगो केा अभी तक मुआवजा भी नही मिला और कंपनी ने मकान और दुकान हटाने के नोटिस किस आधार पर दे दिये, मुआवजा बिना मिले मकान और दुकान तोड़े जाने की दषा में लोगो ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है