
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती के नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली। पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवती की तलाश शुरू करा दी है।
दरअसल धामपुर के गांव पूरनपुर मिलक भज्जा वाला के निकट से गुजर रही रामगंगा पोषक नहर के पास की है। बताया गया कि अज्ञात युवती ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। वह छलांग लगाने से पहले युवती नहर के पुल पर किसी से फोन पर बात कर रही थी। बात करने के बाद युवती नहर में कूद गई। युवती कौन है, कहां की हैं। इसका पता नहीं लग पाया है। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर युवती को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन, अभी तक पता नहीं लग पाया है। कई गोताखोरों को युवती की तलाश के लिए लगाया गया है।
You must log in to post a comment.