प्रेमी के परिवार पर पंचायत का कहर, युवक के परिवार को जूते चप्पल पहनाकर गांव में घुमाया

0
304

प्यार की राह में जब समाज खड़ा हो जाता है तो अंजाम कितना बुरा हो सकता है इसका एक नज़ारा बढ़ापुर क्षेत्र से देखने को मिला, जहां एक युवक को युवती से प्यार करना इतना मंहगा पड़ा, जिसकी कीमत प्रेमी युवक को ही नही बल्कि पूरे परिवार को चुकानी पड़ी, जहां इस प्रेमी के पूरे परिवार को पहले तो जमकर पीटा गया उसके बाद जूते चप्पल की माला पहनाकर उन्हे पूरे गांव में घुमाया और गांव में घुमाने के बाद गांव के बीच सरेआम एक पेड़ से लटका दिया गया, बताया जा रहा है कि ये पूरा कारनामा गांव में पंचायत में तुगलकी फरमान के बाद किया गया, दरअसल ये घटना बढ़ापुर के इस्माईलपुर गांव की है बताया जा रहा है इस गांव में ज्यादा तर दलित आबादी रहती है दलित बिरादरी के श्रवण कुमार का अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेस प्रसंग चल रहा था, हांलाकि प्रेमी युगल बालिग है और दोनो अपनी सहमति से एक दूसरे के साथ प्यार के रिश्ते में थे लेकिन लड़की के परिजन ये सबकुछ बर्दाश्त नही कर पा रहे थे, मामले को लेकर लड़की के परिजनो ने गांव में ही पंचायत बुलाई, पंचायत में प्रेमी श्रवण के परिवार को सबक सिखाने का फैलसा सुनाया गया, बस फिर क्या था पंचायत के इस फरमान के बाद लोग श्रवण के घर जा धमके और परिवार के लोगो को जूते चप्पलो की माला पहनाकर जूते चप्पलो से ही पिटाई करते करते पूरे गांव में घुमाया, और गांव के बीचोबीच एक पेड़ के नीचे ले गये, श्रवण के प्यार की सजा पूरे परिवार को इस तरह दी गई जैसे न जाने इस परिवार ने कौन का गुनाह कर दिया हो, श्रवण के पूरे परिवार को जिसने देखा उसी ने ही सरेआम पीटना शुरू कर दिया और जब पूरा गांव इन्हे मारते मारते थक गया तो इन्हे गांव के बीच खड़े एक पेड़ से लटका दिया गया, ये पूरा मामला लगभग 2 घंटो तक गांव में चला लेकिन कोई भी इस परिवार की मदद के लिये नही आया, एक लड़की से प्यार करने की सजा जिस परिवार को ये गांव दे रहा था उसी गांव के लोग श्रवण की मां और बहन के साथ अश्लीलता करते नही थक रहे थे, इस परिवार के साथ कुछ गांव में हुआ अब उसे शब्दो में बया करते भी परिवार के लोगो के चेहरे पर डर झलक रहा है


गांव के लोग भी इस भयावह नजारे को बताने में हिचक रहे है गांव के लोगो की माने तो लड़की खुद श्रवण के साथ रहना चाहती है लड़की की सहमति के बाद ही उसके परिजनो ने लड़की से नाता रिश्ता खत्म कर उसे श्रवण के साथ छोड़ दिया
इस मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो गांव पहुंची पुलिस ने उलटे पीड़ित परिवार को ही धमकाना शुरू कर दिया, लेकिन जब मीडिया को जानकारी मिली तो समाज, पुलिस प्रशासन से पूरी तहर विश्वास खो चुका ये परिवार कैमरो के सामने फूट फूट कर रो पड़ा, मीडिया में बात आने के बाद पुलिस को अपना फर्ज याद आया तब जाकर पुलिस ने पंचायत के 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया,
हालाकि पंचायत के किये फैसले कि सजा उन्हे क्या मिलेगी ये तो वक्त ही बतायेगा, लेकिन एक लड़की के साथ उसकी सहमति से प्रेम संबंधो में पड़े इस युवक के परिवार को जो सजा मिली वो शायद ही एक परिवार कभी भुला पायेगा