ताज़ा खबरेंबिजनौर प्राइमरी स्कूल में ताले तोड़कर चोरी द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 31, 2019 0 296 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कोतवाली देहात इलाके में अज्ञात चोरो ने एक सरकारी स्कूल को निषाना बना स्कूल के रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर और रजिस्टर चुरा लिये, घटना थाना क्षेत्र के ग्राम षहबाजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की है जहाँ अज्ञात चोरो ने स्कूल परिसर में बने रसोई घर और आंगनबाड़ी कक्ष के ताले तोड़ कर अंदर रखा गेस सिलेंडर और रजिस्टर चुरा लिया, बताया जा रहा है कि स्कूल में चोरी की ये कोई पहली वारदात नही है इससे पहले भी चोर स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है।