प्रमी संग पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार

0
258
नगीना देहात पुलिस ने हत्याकांड में षामिल पत्नी को उसके प्रेमी के साथ गिरफ़्तार कर लिया है अपर पुलिस अधीक्षक विष्वजीत श्रीवास्वत ने आज घटना का खुलासा किया, पुलिस की माने तो हत्यारोपी महिला ने बताया कि उसकी षादी दिनेष के साथ हुई थी, लेकिन दिनेष की मौत के बाद उसकी षादी देवर विजय के साथ करवा दी गई थी महिला को पहलेे पति से तीन बच्चे थे वहीं विजय के साथ भी उसके दो बच्चे हुए, आरोप है कि विजय पत्नी के साथ षराब पीकर मारपीट करता था, इसी दौरान पत्नी के संबंध ऋशिपाल नामक षख्स से बन गये, दोनो ने वियज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और विजय की हत्या कर षव खेत में लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है