पॉलीथीन बैन पर जागरूकता रैली

0
271

 

 

 

पाॅलीथीन बैन के बाद अब जनपद भर में पालीथीन प्रयोग पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने और लोगो को जागरूक करने के उद्देशय से प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है जिसके चलते हल्दौर नगरपालिका के तत्वाधान में नगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगो को पाॅलीथीन का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया गया, रैली में भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें और पालिका स्टाफ मौजूद रहा, रैली के माध्यम से स्कूली बच्चो और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो से आहवान किया कि लोग खरीदारी के लिये जाते वक्त घर से थैला लेकर जाये और पाॅलीथीन का प्रयोग न करे