पूल पार्टी और समर पार्टी का किया गया आयोजन, बच्चों ने लिया खूब आनंद

0
207

चांदपुर के आधारशिला द स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षाओं जिसमें नर्सरी, केजी जूनियर और केजी सीनियर में पूल पार्टी और समर पार्टी का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूल पार्टी में भाग लेकर खूब आनंद लिया। इस पार्टी में नर्सरी, केजी जूनियर और केजी सीनियर के बच्चों ने स्विमिंग पूल में उतर कर पानी का आनंद लिया और पानी में खूब मस्ती की। इनके साथ इनकी शिक्षिकाएं और परिचारिकाएँ भी थीं। उन्होंने बच्चों को खूब एंजॉय कराया। वहीं कक्षा एक और कक्षा दो में समर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चे विभिन्न रंग बिरंगी पोशाकों में नजर आए। उनकी यह पोशाकें उनको सुंदर और आकर्षक बना रही थीं। इन कक्षाओं में गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गईं। अब इनकी कक्षाएँ 1 जुलाई, 2023 से प्रारंभ होंगीं। इस पार्टी में प्री प्राइमरी इंचार्ज शेफाली सिंघल। शुभि वर्मा। विभूति। रूबी राजपूत। चारु अग्रवाल। शिल्पी अग्रवाल आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल। प्रधानाचार्या अनिता शर्मा। उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बबिता त्यागी उपस्थिति रही।