अपराधबिजनौर पूर्व प्रधान को मारी गोली द्वारा abhitaknews - जुलाई 17, 2019 0 252 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में एक गांव के पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है जहाँ थाना क्षेत्र के ग्राम रहेटी जहांगीरपुर के पूर्व प्रधान पर गांव निवासी कुछ लोगो ने पुरानी रंजिष के चलते गोली मार दी, आरोप है कि आरोपी ग्राम प्रधान से रंजिष रखते है ग्राम प्रधान और आरोपियों के बीच मुकदमें बाजी भी चल रही है इसी के चलते आरोपियों ने पूर्व प्रधान को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया, गोली लगने से गंभीर घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उधर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है