पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनाई गई जयंती

0
110

जनपद बिजनौर के स्योहारा कुरी हाउस पर, प्रदेश महासचिव नासिर चौधरी के आवास पर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं द्वारा इंदिरा गांधी की चित्र पर, पुष्प अर्पित कर, श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने का संकल्प लिए गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस नासिर चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी सच्ची श्रद्धांजलि तभी हो जब हम हर एक भारतीय को उसका हक दिलाने में कामयाब होंगे। उसके लिए ज़रूरी आगामी लोकसभा चुनाव में दिल जान से महनत करें। हम बेरोज़गारी भृष्टाचार, महंगाई को रोकने में तभी सफल होंगे। जब हम अपने देश को तरक़्क़ी की ओर ले जाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता चौधरी फहीम उर्रहमान, चौधरी ज़की उर्रहमान, डॉकटर यगदत गौड़, जावेद शम्स, जिलाध्यक्ष आर टी आई रिफाक़त चौधरी, नज़ाकत चौधरी महासचिव आर टी आई, मुस्तकीम अहमद, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।