पुष्प निकेतन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

    0
    38

    पुष्प निकेतन स्कूल धामपुर में बीइंग द नेक्स्ट कलाम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा बनाए गए अभिनव प्रोजेक्ट और प्रयोगों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रियंका मॉडर्न स्कूल, धामपुर के प्रधानाचार्य डी एस नेगी और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर कविता जोसेफ ने फीता काटकर षुभारंभ किया। प्रदर्शनी में अक्षय ऊर्जा स्रोतों के कार्यशील प्रोटोटाइप से लेकर जटिल जैविक प्रयोगों तक वैज्ञानिक मॉडलों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जो छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक अवधारणाओं की समझ को दर्शाती है। दोनों मुख्य अतिथियों ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित प्रयास और सरलता की सराहना की, विज्ञान के क्षेत्र में सीखने और अन्वेषण के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर पुष्प निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि रेखा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम न केवल छात्रों छात्राओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें अधिक उत्साह के साथ वैज्ञानिक जांच को आगे बढाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार का सानिध्य भी विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। इस दौरान थिंक टैंक प्रभारी सुश्री बिनाका राजपूत, विज्ञान विभाग के शिक्षक कुणाल, विचित्र, भूपेंद्र, सुश्री अस्मा, एकांश, गणित विभाग से चरन सहित समस्त सहयोगीयों का विशेष योगदान रहा।
    ब्यूरो रिपोर्ट