पुलिस हिरासत से बीजेपी कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद हिरासत में लिया था

0
290

एक तरफ योगी सरकार अपराध के खात्मे के लिये जबरदस्त एक्षन में वही उन्ही की पार्टी के नेता और पदाधिकारी गण पार्टी कार्यकर्ताओ ंको जबरन पुलिस हिरासत से छुटाने के लिये थानो का घेराव कर रहे है ऐसा ही एक मामला बिजनौर से सामने आया है जहां कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने एक भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया और वो इकटठा होकर कोतवाली पहुंच गये, बीजेपी नेता काफी देर तक पुलिस पर दबाब बनाते रहे लेकिन जब पुलिस ने कोई सुनवाई नही की तो कोतवाली गेट पर ही धरना देकर बैठ गये, गुस्साये नेताओं ने थाने पर ही पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस भाजपाईयों के सामने झुकी और कोर्ट की अवहेलना करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को छोड़ दिया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छोड़े गये कार्यकर्ता को सुपुर्दगी में भी लेने से इंकार कर दिया, और कार्यकर्ता को गेट के बाहर तक छोड़ने की बात कही, अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि योगी सरकार एक तरफ अपराध के खात्में को लेकर मुहिम चला रही है और दूसरी तरफ खुद भाजपा कार्यकर्ता ही कानून को हाथ में ले रहे है