अपराधबिजनौर पुलिस ने 2 लुटेरे पकड़े द्वारा abhitaknews - अगस्त 12, 2019 0 292 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले 2 लुटेरो को धर दबोचा है पुलिस की माने तो पकड़े गये लुटेरो ने बीते दिन एक महिला के गलेू से सोने की चैन भी लूटी थी, पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ़्तार किया है पुलिस की माने तो ये अभियुक्त बाईक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, और लूट के पैसे को आपस में बांट लेते थे, पुलिस ने अभियुक्तो के पास से अवैध षस्त्र भी बरामद किये है