अपराधबिजनौर पुलिस ने शराब तस्कर किये गिरफ्तार द्वारा abhitaknews - जून 16, 2019 0 269 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर जिले की अलग अलग थानों की पुलिस द्वारा 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, तस्करों के पास से पुलिस ने 260 लीटर अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण, 1 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिले में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिसके चलते पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ पूरे जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर बिजनौर के चांदपुर, शेरकोट, नगीना देहात, धामपुर, मण्डावर, बढ़ापुर, कोतवाली देहात थानों के अंतर्गत आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है