नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी के संरक्षण में किरतपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 4 षातिर बदमाषो को धरदबोचा है बिजनौर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये बदमाष काफी समय से चोरी और डकैती जैसी वारदातो को अंजाम दिया करते थे, पुलिस ने इन बदमाषो के पास से एक छोटा हाथी गाड़ी, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है पुलिस अधीक्षक की माने तो पकड़े गये नीतू, भूरा, जावेद और जीषान पषुओ की भी चोरी करते थे और उन्हे सस्ते दामो में बेच दिया करते थे, इन बदमाषो ने अभी हाल ही में हमीदपुर माखन में दो घरो से दो भैंस और दो बैल चोरी किये थे।