पीएम आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े का आरोप

0
269

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में बड़ा झोल देखने को मिला है बिजनौर के धामपुर में आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिये दूसरे चिकित्सको के प्रमाण पत्रो का इस्तेमाल करने का संगीन मामला सामने आया है मामला धामपुर के एएन केयर एंड क्योर निजी अस्पताल का बताया जा रहा है दरअसल धामपुर के डा लोकेन्द्र सिंह का आरोप है कि योजना का लाभ उठाने के लिये लगाये गये उनके दस्तावेज़ फर्जीवाड़ा कर उक्त अस्पताल के संचालक ने इस्तेमाल किये है उन्हे इस बात की जानकारी तब मिली जब उनके दस्तावेज़ किसी अन्य अस्पताल पर लगाये जाने के कारण उनके अस्पताल को योजना का लाभ नही मिला,
उधर जब इस बारे में धामपुर निवासी डा0 आदित्य अग्रवाल से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि ये पूरा मामला आईएमए की बैठक में उठाया गया था बैठक में उक्त चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात तय की गई।
वही मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी षरद कुमार त्यागी ने बताया की प्रकरण में पीड़ित चिकित्सक डा. लोकेन्द्र सिंह ने षिकायत की है षिकायत मिलने के बाद आरोपी चिकित्सक डा0 अनुराग झा को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनो में स्पष्टीकरण देने का कहा गया है
उधर इस प्रकरण में आरोपी चिकित्सक एनएन केयर एंड क्योर के संचालक डा अनुराग पल्ला झाड़ते हुए उलटे बिजनौर स्वास्थ्य विभाग को ही कटघरे में खड़ा करते हुए स्वास्थ्य विभाग पर अवैध वसूली का संगीन आरोप लगाया है और पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग की ही कमी बताई है