पीएनबी शाखा प्रबंधक पर लगा उपभोक्ता के साथ अभद्रता करने का आरोप

0
265
स्योहारा में पंजाब नेषनल बैंक के षाखा प्रबध्ंाक पर एक उपभोक्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है आरोप है कि बैंक मैनेजर के व्यवहार के बाद उपभोक्ता की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उपभोक्ता को अस्पताल में भर्ती कराने तक की नौबत आन पड़ी, जानकारी है कि बैंक में अलनजीब मिल्ली म्यूचल बेनिफिट निधि कर्मचारी बैंक का खाता ट्रांसफर कराने गये कर्मचारी को प्रबंधक ने डाट कर भगा दिया था, षाखा प्रबंधक खलीकउर्रहमानजब पीएनबी षाखा के प्रबंधक से बात करने पहंुचे तो मैनेजर ने उनके साथ भी अभद्रता की और बाहर फिकवाने की धमकी दे डाली, जिसके बाद खलीकुर्रहमान की हालत बिगड़ गई ओर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
उधर मामले केा लेकर जब पीएनबी षाखा प्रबंधक से जानकारी ली गई तो उन्होने आरोपो का खंडन करते हुए आरोपो को निराधार बताया
बाईट-अजय कुमार, मैनेजर, पीएनबी षाखा, स्योहारा
बताया जा रहा है कि मैनेजर के व्यवहार का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी मैनेजर ने वेस्टर्न यूनियन के कैषियर के साथ अभद्रता की थी, जिसके बाद कैषियर ने आरबीआई में षिकायत भी की थी