पार्क में तोड़फोड़ कर राम दरबार की मूर्ति गायब, पुलिस जांच में जुटी

0
65

बिजनौर शहर में आपसी भाईचारा बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्र के राम के चौराहे पर स्थित पार्क में तोड़फोड़ की गई। और पार्क में रखी राम दरबार की मूर्ति गायब कर ली गई। आरोप है कि पार्क के चारों ओर लगी रेलिंग भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई। उधर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि एक साल पहले इसी पार्क में बड़ी मूर्ति रखने को लेकर भी विवाद हुआ था। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ी मूर्ति रखने की परमिशन नहीं देते हुए, वहां 24 घंटे पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई थी। पुलिस पिकेट ना होने के चलते असामाजिक तत्वों द्वारा पार्क में तोड़फोड़ की गई और छोटी राम दरबार की मूर्ति गायब कर ली गई। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।