पानी में बहा बालक, शव बरामद

0
295

 

 

 

नगीना के रायपुर सादात इलाके में पानी के तेज बहाव में बहे बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है दरअसल बीते दिन रायपुर सादात निवासी मौहम्मद दानिश का मासूम बेटा साईकिल सहित पानी के तेज बहाव में बह गया था, घटना के बाद बच्चे की साईकिल और चप्पले तो बरामद हो गई थी लेकिन बच्चे का कही कुछ पता नही लग पाया था, घटना के लगभग 24 घंटे बाद बच्चे का शव बरामद हुआ तो परिजनो में कोहराम मच गया, परिजनो ने घटना के बाद प्रशासन द्वारा कोई मदद न किये जाने का आरोप लगाया है