बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्व. काषीराम के 13वें परिनिर्वाण दिवस पर मुरादाबाद के पाकबाड़ा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संभल से भी हज़ारों की तादात में बसपाई मुरादाबाद पहुंचे, बसपा नेता हाजी षकील अहमद कुरैषी के नेतृत्व में हज़ारो की तादात में बसपाई इकटठा हुए और पाकबाड़ा के लिये रवाना हुए, इस मौेके पर उनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष संसार सिंह, युवा नेता हसनैन षकील सहित हज़ारो की संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं का काफिला पाकबाड़ा के लिये रवाना हुआ