पांच आरोपियों को 51 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

0
43

रेहड़ में पुलिस ने पांच आरोपियों को 51 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बादीगढ़ व पंचतारा ढाबे के मध्य बहने वाली नहर पटरी पर छापा मारकर अवैध गांजे की खरीद फरोख्त करते पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियो के पास से पांच प्लास्टिक कट्टो में साढ़े इक्यावन किलो गांजा। 60 कारतूस 12 बोर। दो बाइक हीरो स्पलेंडर। एक पिकप महेंद्रा मैक्स तथा दस हजार चार सौ पचास की नकदी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी खिलाप सिंह व प्रदीप उर्फ प्रताप ने मैक्स पिकप के फर्श पर गुप्त चौंबर बनवा रखा है। जिसमे वो उत्तराखंड से भरकर गांजा लाकर बिजनौर व मुरादाबाद आदि जनपदों में बेचते है। आरोपियो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित सम्बंधित धराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में युवाओं को नशे का आदि बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।