पहले नवरात्र पर उमड़ी मंदिरों में भारी भीड़

0
267
जनपद भर में षरदीय नवरात्रों का षुभारंभ हो गया, जिसके चलते बिजनौर में सिद्धपीठ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, नवरात्रे पर मंदिरों को सुंदर ढंग से सजाया गया, पहले नवरात्रे पर मंदिरों में सुबह सवेरे से ही भक्तों की लंबी लंबी लाइने देखने को मिली,
उधर नगीना में भी रामलीला बाग काली मंदिर में पहले नवरात्रे पर मंदिरों मे भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, बताते चले कि इस मंदिर की मान्यता है कि जो कोई भी यहां सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना जरूरी पूरी होती है, भक्तों ने भारी संख्या में प्रसाद चढ़ाकर धर्मलाभ कमाया