पशु चराने गये व्यक्ति की नदी में डूबकर मौत

0
271

शेरकोट इलाके में बहने वाली सोन नदी में डूबने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, वह व्यक्ति नदी में तैरता हुआ पाया गया, बताया जा रहा है कि नथडोई निवासी 55 वर्षीय सियाराम जंगल में गया था जानवरों को चरने जब वह अचानक नदी में गिर गया, तब परिवार ने सियाराम को खोजना शुरू किया, नदी से शव बरामद हुआ, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया।