पत्रकारों ने ग्रहण की सदस्यता

0
284

नजीबाबाद में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले नजीबाबाद के दो वरिष्ठ पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की। इस मौेके पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद ने नगर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अशरफ अली और अनिल सक्सैना का फूल माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया। जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि भविष्य में किसी पत्रकार के साथ कोई घटना होती है तो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति उसकी पूरी मदद करेगी। इस मौके पर नजीबाबाद के गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।