पत्नी ने गला रेंतकर की पति की हत्या

0
279
स्योहारा पुलिस ने बीती 21 जुलाई को हुई सलाउद्दीन की हत्या का खुलासा कर दिया है बताते चले की स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी सलाउददीन का शराब घर के आंगन में ही पड़ा मिला था परिजनो ने सलाउददीन की गला रेंतकर हत्या करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता लगा कि सलाउददीन की पत्नी नरगिस ने ही उसकी हत्या की थी, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सलाउद्दीन की षादी 12 साल पहले नरगिस के साथ ही थी, आरोप है कि सलाउददीन और उसका बेटा नरगिस पर शक किया करते थे, जिससे परेषान होकर नरगिस ने धारदार हथियार से गला रेंतकर पति की हत्या कर दी थी, पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है