पटाखो की दुकान पर छापेमारी

0
290

 

 

 

नजीबाबाद उपजिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह ने दमकल की टीम को साथ लेकर नगर में पटाखो की दुकानो पर छापेमारी की, छापेमारी को देखते हुए कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर निकल लिये, एसडीएम ने अनियतिता मिलने पर सख्त कार्यवाही के नर्देश दिये है दरअसल पटाखा विक्रेता जहां बिना बिल के पटाखे बेचकर लाखो रूप्ये कमाने में लगे है वहीं घनी आबादी वाले क्षेत्रो में पटाखो की दुकान लोगो की जान भी जोखिम में डाल रही है