नहटौर में बस से गिरी महिला पर चढ़ा बस का टायर, गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल रैफर किया गया

0
292

नहटौर धामपुर मार्ग नूरपुर बाईपास के पास एक महिला अचानक बस से गिर गई, बस गिरी महिला बस के टायर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई, बताया जा रहा है कि बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे महिला अंसतुलित होकर नीचे गिर गई और उस पर बस का टायर चढ़ गया, गंभीर रूप से घायल हुई महिला को बिजनौर रैफर कर दिया गया है उधर घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भागने लगा लेकिन लोगो ने बस को रोक लिया, उसके बाद भी चालक मौके से भागने में कामयाब रहा