नहटौर में चाक चौबंद होगी सफाई व्यवस्था

0
270

 

नहटौर नगरपालिका क्षेत्र में अब साफ सफाई की व्यवस्था और भी चाक चैबंद ओर दुरूस्त होगी, दरअसल नगरपालिका प्रशासन ने नगर में सफाई व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाने के लिये नये उपकरण मंगवाये है पालिका चेयरपर्सन पुत्र इफ़्तखार अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेयरपर्सन फिरोज़ा खातून के प्रयासो से नगरपालिका प्रशासन ने तीन नये छोटे ट्रैैक्टर ट्राली, 15 बड़े कूड़ेदान, पानी के स्टील टैंकर और सिवेज मशीन मंगवाई है जिससे नगर की सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त किया जायेगा