अपराधबिजनौर नहटौर के मौहल्ला नौधना से बीते 8 दिनो से लापता छात्र का अभी तक नही लगा कोई सुराग, परिजनो ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 31, 2017 0 263 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नहटौर से बीती 22 अक्टूबर से लापता दीपक का 8 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लग पाया है बातते चले कि नहटौर के मौहल्ला नौंधना निवासी दीपक घर से टयूशन पढ़ने के लिये निकला था, लेकिन घर वापिस नही लौटा, परिजनो ने दीपक की काफी तलाश की लेकिन उसका कही कुछ पता नही लग पाया, परिजनो की माने तो मोबाईल को लेकर दीपक का केशव नाम के लड़के से झगड़ा हुआ था, हालाकि पुलिस ने आरोपी केशव के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस अभी भी लापता दीपक को बरामद नही कर पाई है दीपक की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनो ने शिवसैनिका के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया, शिवसैनिको ने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है कि अगर पुलिस दो दिनो में दीपक का सुराग नही लगा पाई तो शिवसेना सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी Related