नवागंतुक पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने की पत्रकार वार्ता, कहा लोगो को न्याय दिलाना और निष्पक्ष कार्यवाही करना होगी प्राथमिकता

0
396

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के तबादले और जिले के नये पुलिस कप्तान का चार्ज संभालने के बाद आईपीएस प्रभाकर चौधरी पहली बार मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए, बिजनौर में आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान उन्होने बताया कि जिले वासियां को न्याय दिलाना और निष्पक्ष कार्यवाही करना ही उनकी प्राथमिकता होगी, साथ ही ग्राउंड लेवल पर पुलिसिंग करने की बात करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही न करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही के संकेत दिये, नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी, सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होगी और पीड़ितो की तत्पर सुनवाई पर उनका विशेष ध्यान रहेगा, साथ ही उनका मानना है कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये महीने में कम से कम एक बार स्कूलो में जाकर बच्चो को मोटिवेट भी किया जाना चाहिए, कुल मिलाकर पुलिस अधीक्षक ने हर तरीके से जनता की मदद करने पर ही विशेष जोर दिया